कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा से लोकतंत्र और लोगों की जान बचाने की सांकेतिक शपथ ली.
राजधानी के सेंट्रल पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पार्टी की ओर से आयोजित एक धरने में शामिल होने के बाद नड्डा ने कहा कि पूरे देश को पता होना चाहिए कि चुनावी नतीजों के बाद राज्य में किस प्रकार की हिंसा हो रही है.
पढ़ें-सरकार पर बरसे मंत्री हरक, कहा- उद्घाटन का नहीं मदद करने का समय है
पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नड्डा ने कहा, मैं उत्तरी चौबीस परगना जिले का दौरा करूंगा और इस हिंसा के शिकार लोगों का दर्द साझा करूंगा...हम पूरे देश को इस बारे में बताना चाहते हैं.
भाजपा ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कम से कम छह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की हत्या कर दी है. इनमें एक महिला भी शामिल है.
उन्होंने कहा, हम बंगाल के लोगों की सेवा करते रहेंगे और उनके सपनों को साकार करने में मदद करते रहेंगे. हम इस राजनीतिक हिंसा की कड़ी को तोड़कर ही रहेंगे.
पढ़ें-वैक्सीन के बिना कैसे हल होगा वैश्विक कोरोना संकट
इस बीच जे पी नड्डा ने कहा, जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है. यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे. जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं, जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं. ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है, लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे.