दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नड्डा ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के शासन को 'कुशासन' बताया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के शासन को 'कुशासन' करार दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 150 हिंदू मंदिरों पर हमले हुए और अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.'

नड्डा
नड्डा

By

Published : Apr 13, 2021, 3:15 AM IST

अमरावती :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के शासन को 'कुशासन' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी भ्रष्टाचार और वंशवाद में लिप्त है और इसका धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं है۔

उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार, वंशवाद और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास नहीं करना इस सरकार के कुशासन की पहचान है. राज्य में करीब 150 हिंदू मंदिरों पर हमले हुए और अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.'

वह नेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. तिरुपति (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव होना है और वह यहां भाजपा प्रत्याशी के. रत्नाप्रभा के समर्थन में रैली कर रहे थे. उन्होंने यहां पहले भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की.

नड्डा ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में राज्य-प्रायोजित धार्मिक कनवर्जन चल रहे हैं और एक विशेष विश्वास के नेताओं को सरकार द्वारा समर्थन दिया जा रहा है और यहां तक कि वेतन भी दिया जा रहा है. हम हिंदू धार्मिक संस्थानों को राज्य के नियंत्रण से मुक्त करेंगे.

पढ़ें - भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया

भाजपा प्रमुख ने कहा, इन संस्थानों को चलाने के लिए नया सिस्टम लाया जाएगा और इन्हें धार्मिक गुरुओं द्वारा नियंत्रित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजे असम में बीजेपी को सत्ता में बनाए रखेंगे, बंगाल और पुडुचेरी में बंगाल और एनडीए गठबंधन की सत्ता पर कब्जा जरूर होगा. साथ ही पार्टी केरल में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details