मानिकचक : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया और पूछा कि इस महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई पिछली बैठक में वह शामिल क्यों नहीं हुई?
नड्डा ने दावा किया भाजपा को लगातार मिल रहे समर्थन से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष की 'बौखलाहट' बहुत बढ़ गई है और इसी वजह से सत्ताधारी पार्टी के लोग 'भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.'
मालदा जिले के मानिकचक से भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में दिल्ली से एक डिजीटल रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कोविड-19 पर प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में आप (बनर्जी) क्यों शामिल नहीं हुईं? क्या आपने ऐसा भारी घमंड की वजह से किया?
मोदी भी बनर्जी पर केंद्र द्वारा कोविड-19 प्रबंधन समेत विभिन्न मुद्दों पर बुलाई गई बैठकों में शामिल ना होने का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि बनर्जी ने दावा किया है कि महामारी से निपटने के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. नड्डा ने कहा कि बनर्जी ने पिछले दिनों दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन उन्हें यह याद नहीं रहा कि पिछले 10 साल से उन्होंने राज्य की जनता को कई अहम सुविधाओं से वंचित रखा है.
उन्होंने कहा कि यदि टीके उपलब्ध नहीं हैं तो आप (बनर्जी) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को रोजाना लगने वाले टीकों के बारे में आंकड़े कैसे भेज रही हैं? नड्डा ने कहा कि पिछले साल राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए जब केंद्र सरकार ने एक केंद्रीय दल भेजा था, तब भी बनर्जी के नेतृत्व वाले राज्य प्रशासन ने उन्हें अपना काम नहीं करने दिया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को हार का डर सता रहा है और इसलिए उन्होंने 'गुंडों को मतदाताओं को डराने -धमकाने की छूट दे दी है.'
उन्होंने कहाकि ममता जी दावा करती हैं कि वह राज्य की बेटी हैं लेकिन उन्हीं के शासन में शोभा मजूमदार (एक भाजपा कार्यकर्ता की मां) को गुंडों से अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राज में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि 'असल स्थिति पर पर्दा डालने के लिए' बनर्जी ने राज्य में अपराध के आंकडों का ब्योरा राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को भेजना बंद कर दिया है.
पढ़ें:पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
उन्होंने आरोप लगाया कि बलात्कार सहित महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है. नड्डा ने उत्तरी कोलकाता के बलगछिया के मतदाताओं को भी डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता केंद्र द्वारा मुहैया कराए गए नि:शुल्क राशन को लाभार्थियों तक न पहुंचाकर 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान 'चावल चोर' कहलाए. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो इस बार मई और जून के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित नि:शुल्क राशन को उचित तरीके से वितरित किया जाएगा.