जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को माफी मांगने की बात कही है. गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता शीशराम ओला को लेकर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा ओला पर की गई टिप्पणियों की मैं निंदा करता हूं. इससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश पैदा हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अविलंब राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने लिखा, शीशराम ओला ने 60 साल से अधिक समय तक सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में रहकर किसानों के हितों की रक्षा की. वे केन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारों में अनेकों बार कैबिनेट मंत्री रहे. 1968 में उन्हें समाजसेवा के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया था.