दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए नड्डा, शाह और राजनाथ सिंह को मिला निमंत्रण - Ram Mandir Pran Pratistha ceremony

invitation for Ram Mandir Pran Pratistha ceremony: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए निमंत्रण दिए जाने का सिलसिला जारी है.

VHP leader inviting Nadda
नड्डा को निमंत्रण देते विहिप नेता

By IANS

Published : Jan 13, 2024, 8:40 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण सौंपा.

विश्व हिंदू परिषद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भारत के रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और भारत के गृह मंत्री एवं जिनका राम मंदिर की वर्तमान स्थिति लाने में महत्वपूर्ण योगदान है, अमित शाह को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा.'

विश्व हिंदू परिषद ने आगे बताया, 'जगत प्रकाश नड्डा ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वह आएंगे. अमित शाह और राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने व दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करेंगे.'

ये भी पढ़ें

दो शंकराचार्यों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खुलकर किया स्वागत : विहिप नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details