दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें, नड्डा बोले- सीएम ने किया अच्छा काम

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को किसी तरह के नेतृत्व संकट से इनकार किया और कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Jul 25, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 7:53 PM IST

पणजी :कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को किसी तरह के नेतृत्व संकट से इनकार किया और कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है.

नड्डा ने अपने दो दिवसीय गोवा दौरे के आखिरी दिन संवाददाताओं से कहा, 'येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है. कर्नाटक अच्छा कर रहा है. येदियुरप्पा अपने तरीके से चीजों का ध्यान रख रहे हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या दक्षिणी राज्य में नेतृत्व का संकट है तो नड्डा ने कहा कि आप ऐसा महसूस करते हैं. हमें ऐसा नहीं लगता.'

नड्डा की यह टिप्पणी इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब उन्हें आज शाम भाजपा आलाकमान से पद पर बने रहने के संबंध में निर्देश दिया जाएगा, तो वह उचित निर्णय लेंगे.

येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में बेलगावी में कहा था, 'शाम आने के बाद, आपको इसके बारे में भी पता चल जाएगा. निर्देश मिलने के बाद मैं एक उचित निर्णय लूंगा

इसे भी पढ़े-बच्चों की जिद पर पिता ने किया ये काम, तो मुरीद हुए PM Modi, 'मन की बात' में सराहा

येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में बेलगावी में कहा था, शाम आने के बाद, आपको इसके बारे में भी पता चल जाएगा. निर्देश मिलने के बाद मैं एक उचित निर्णय लूंगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details