नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी की उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा इकाई के किसान नेताओं के साथ बैठक की. यह बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सतपाल सिंह, भूपेंद्र यादव, संजीव बाल्यान और राजकुमार चाहत सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.
कृषि कानून गतिरोध : किसानों को जागरूक करेंगे भाजपा के सांसद-विधायक - भाजपा अध्यक्ष ने किसान मुद्दे पर बुलाई बैठक
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसानों के मुद्दे पर मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी की उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान इकाई के किसान नेता भी शामिल हुए.
भाजपा अध्यक्ष नड्डा
बैठक में नए कृषि कानूनों और किसानों के मुद्दे से संबंधित रणनीति पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शीर्ष नेताओं ने पार्टी विधायकों और सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें:आंदोलन का 83वां दिन : प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिशा रवि की रिहाई की मांग की
Last Updated : Feb 16, 2021, 10:36 PM IST