नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP national president JP Nadda) ने सोमवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के कोर समूह का गठन किया. इस 20-सदस्यीय कोर समूह में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं.
पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इस कोर समूह के विशेष आमंत्रित सदस्यों में पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडे, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, सह-प्रभारी अमित मालवीय और आशा लकड़ा शामिल हैं.
पूर्व प्रदेश अध्यक्षों दिलीप घोष और राहुल सिन्हा को भी इस कोर समूह में जगह दी गई है. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार, निशिथ प्रामाणिक, शांतनु ठाकुर और जॉन बारला को इसका सदस्य बनाया गया है.
अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती, पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों स्वपन दासगुप्ता और अनिर्बान गांगुली, सांसद लॉकेट चटर्जी और ज्योर्तिमय सिंह महतो को भी इस प्रमुख समूह का सदस्य बनाया गया है. प्रदेश का कोर समूह संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों, राज्य से जुड़े प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर आम राय बनाता है और फिर केंद्रीय नेतृत्व से सलाह मशविरा करने के बाद उन्हें जमीन पर उतारता है.
ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों का दामन थाम लिया है. पार्टी की प्रदेश इकाई में अक्सर मतभेद की भी खबरें आती रही हैं.
पढ़ें- बीजेपी ने CBI पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के जुलूस को बताया ड्रामा
(पीटीआई-भाषा)