नई दिल्ली:28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नई संसद का उद्घाटन करेंगे तो देश तमिलनाडु की ऐतिहासिक सांस्कृतिक परंपरा से रूबरू होगा. संसद के नए भवन में लोकसभा स्पीकर के आसन के समीप सेंगोल (राजदंड) को स्थापित किया जाएगा. वहीं, इसको लेकर दिल्ली के आरके पुरम स्थित तमिल मलाई मंदिर में शुक्रवार शाम से सेंगोल से जुड़ा महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया.
धार्मिक अनुष्ठान में तमिल धर्मगुरु और तमिल विद्वान हिस्सा लेंगे और मंत्र उच्चारण का उद्देश करेंगे. इस पूरी प्रक्रिया को लेकर मंदिर में अनुष्ठान किया जा रहा है. हालांकि, इस मंदिर में सेंगोल नहीं है, लेकिन दो महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. उन चारों का अनुसरण मंदिर में किया जाएगा. धार्मिक अनुष्ठान के दौरान तमिल संगीत भी बजाया जाएगा, जिसका नाम नदस्वरम है.
सेंगोल की पूजा की तैयारी एक तरह से शुरू हो गई है. आरके पुरम के मलाई मंदिर में जिस परंपरा के तहत पूजा हो रही है कुछ ऐसे ही परंपरागत तरीके से पूजा-पाठ के बाद सेंगोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा. हो सकता है इस पूजा में मौजूद कई पुजारी पार्लियामेंट में पूजा के दिन भी मौजूद रहेंगे.