दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : छुट्टी के बाद भी सचिवालय के अफसर 8 अक्टूबर से वर्चुअल काम करेंगे

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद भी सचिवाल के लोकसेवक और नौकरशाह 8 अक्टूबर से वर्चुअल काम करने लगेंगे. बता दें कि छुट्टियों के बाद भी सीएम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी (Chief secretary Hari Krishna Dwivedi) लगातार काम कर रहे हैं.

Officers will do virtual work from October 8
अफसर 8 अक्टूबर से वर्चुअल काम करेंगे

By

Published : Oct 6, 2022, 6:37 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दुर्गा पूजा (Durga Pooja) का विशेष महत्व है और इस पर्व को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के मौके पर 30 सितंबर से लेकर 10 अक्‍टूबर तक सरकारी छुट्टी घोषित कर रखी है. इसके बावजूद सचिवालय (Nabanna) के लोक सेवक और नौकरशाह 8 अक्टूबर से वर्चुअली घर से ही काम करना शुरू कर देंगे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी (Chief secretary Hari Krishna Dwivedi) लगातार काम कर रहे हैं ताकि छुट्टियों के कारण प्रशासनिक काम प्रभावित न हो. वहीं राज्य सरकार का ई-ऑफिस सर्वर का 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मेंटेनेंस चल रहा है. इस बारे में नबन्ना सूत्रों ने कहा कि 8 अक्टूबर से प्रशासनिक कार्य शुरू हो जाएगा. इस दौरान अधिकारी घर से वर्चुअल काम कर सकते हैं, भले ही वे कार्यालय में शारीरिक रूप से उपस्थित न हों. वर्तमान में सरकारी प्रशासन के सभी कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से होते हैं. इसका एक बड़ा फायदा यह है कि सरकारी काम पूरे राज्य में कहीं से भी ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए राज्य सचिवालय में भौतिक उपस्थिति की जरूरत नहीं पड़ती है.

बता दें कि प्रशासनिक कार्यों को ठीक से करने के लिए नौकरशाह ई-ऑफिस सर्वर का उपयोग करेंगे. फलस्वरूप काम लालफीताशाही में नहीं फंसेगा. वहीं छुट्टियों के दौरान सरकारी कार्यालयों में काम न करते हुए वर्चुअल काम करना प्रशासनिक कार्य संस्कृति का अभिनव प्रयोग होगा.

ये भी पढ़ें -कोलकाता दुर्गा पूजा को हैरिटेज का दर्जा, UNESCO को ममता ने दिया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details