दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नया और घातक वेरिएंट नहीं है N440K, जानिए बस्तर में फैली अफवाह पर एक्सपर्ट की राय - Know What experts Says

देश में कोरोना के हाहाकार के बीच नए AP वेरिएंट की खूब चर्चा हो रही है. इस नए वेरिएंट को लेकर लोगों में खूब दहशत भी है. N440K वेरिएंट के चलते छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी अलर्ट जारी किया गया है. इस नए वेरिएंट को लेकर अफवाह ज्यादा फैलाई जा रही है. ईटीवी भारत ने एक्सपर्ट्स से बात की. एक्सपर्ट ने बताया कि नया वेरिएंट घातक नहीं है और इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

नया और घातक वेरिएंट नहीं है N440K
नया और घातक वेरिएंट नहीं है N440K

By

Published : May 13, 2021, 12:23 PM IST

रायपुर:पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक बेहद घातक वेरिएंट के बारे में खूब चर्चा हो रही है.इसे AP वेरिएंट (N440K) कहा जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि ये वेरिएंट कई गुणा तेजी से फैलता है. फिलहाल ये आंध्रप्रदेश के कुरनुल से शुरू होकर विशाखापट्टनम के आसपास स्थित है. आंध्रप्रदेश-तेलंगाना की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ में भी इस वेरिएंट के बारे में चर्चा जोरों पर है. खासतौर पर बस्तर में इसे लेकर प्रशासन स्तर पर भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. ETV भारत ने इस नए वेरिएंट के संबंध में तेलंगाना के निजामाबाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर किरण मदाला से बात की. डॉ. किरण का कहना है कि एपी वेरिएंट के नाम पर केवल अफवाह फैलाई जा रही है.

कोई नया वेरिएंट नहीं है N440K- एक्सपर्ट

छत्तीसगढ़ में जिस एपी वेरिएंट यानि N440K को लेकर चर्चा हो रही है, दरअसल ये कोई नया वेरिएंट नहीं है. डॉ. मदाला किरण के मुताबिक ये वेरिएंट पिछले साल अस्तित्व में आ गया था, ये कोई घातक वेरिएंट नहीं है. इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है, जबकि दक्षिण बस्तर में इसे लेकर काफी खौफ का माहौल है.

नया और घातक वेरिएंट नहीं है N440K
महाराष्ट्र वेरिएंट से ही ज्यादातर राज्यों में मरीज

देश में कोरोना वायरस के वेरिएंट्स पर लगातार नजर रखने वाले डॉ. किरण कहते हैं कि वैसे तो भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के कई वेरिएंट हैं, लेकिन इनमें महाराष्ट्र वेरिएंट का संक्रमण सबसे ज्यादा है, इसके बाद यूके वेरिएंट, साउथ अफ्रीका वेरिएंट के केस भी देखने को मिल रहे हैं.

बस्तर नहीं पहुंचा है कोरोना का नया स्ट्रेन, चप्पे-चप्पे पर हो रही है जांच: कलेक्टर रजत बंसल

कोरोना की मार से वैसे ही लोग डरे हुए हैं

इस दौर में किसी रिसर्च के बिना ये फैलाना कि इतना घातक वेरिएंट आ गया है, ये लोगों के डर को और बढ़ा रहा है. ऐसे में सरकारों को इस पर स्थिति साफ करनी चाहिए, ताकि लोग कोरोना से तो सतर्क रहें, लेकिन किसी अफवाह की जद में आकर दहशत में तो न रहें.

AP वेरिएंट स्ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट

आंध्रप्रदेश-तेलंगाना की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ में भी इस वेरिएंट के बारे में चर्चा जोरों पर है. खासतौर पर बस्तर में इसे लेकर प्रशासन स्तर पर भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत समूचे बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया गया है. चेक पोस्ट पर हर जाने-जाने वाले की जांच की जा रही है. प्रशासन के इस तरह नए वेरिएंट को रोकने मैदान में उतरने से लोग भी सहम से गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details