दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, पांच मंत्री कैबिनेट में शामिल - एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

इम्फाल में आयोजित समारोह में मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन (La. Ganesan) ने एन बीरेन सिंह (N Biren Singh takes oath as Manipur CM) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

N Biren Singh takes oath
एन बीरेन सिंह

By

Published : Mar 21, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:08 PM IST

इम्फाल : एन बीरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (N Biren Singh takes oath as Manipur CM) ली. वह लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने. इम्फाल में आयोजित समारोह में मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन (La. Ganesan) ने बीरेन सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बीरेन सिंह की कैबिनेट के पांच मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.

एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों वाले भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद राज्यपाल ने सिंह को मणिपुर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.

पीएम मोदी ने बीरेन सिंह को दी बधाई
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एन बीरेन सिंह को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एन बीरेन सिंह को बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि वह और उनकी टीम मणिपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी और पिछले पांच वर्षों में हुए सभी अच्छे कामों को आगे लेकर जाएगी.'

मणिपुर में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी. रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू की मौजूदगी में इम्फाल में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में दोबारा एन बीरेन सिंह को दल का नेता चुना गया था. पिछले 10 दिनों से जारी अनिश्चितता के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए बीरेन सिंह के नाम पर मुहर लगी थी.

बता दें, भाजपा ने 2017 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में केवल 21 सीट हासिल की थी, लेकिन वह कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने में सफल रही, जिससे पार्टी के सदस्यों की संख्या 28 हो गई और बीरेन सिंह ने मणिपुर में पहली बार भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के फिर सीएम बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, चुने गये विधायक दल के नेता

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details