इम्फाल : एन बीरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (N Biren Singh takes oath as Manipur CM) ली. वह लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बने. इम्फाल में आयोजित समारोह में मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन (La. Ganesan) ने बीरेन सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बीरेन सिंह की कैबिनेट के पांच मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों वाले भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद राज्यपाल ने सिंह को मणिपुर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.
पीएम मोदी ने बीरेन सिंह को दी बधाई
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एन बीरेन सिंह को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एन बीरेन सिंह को बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि वह और उनकी टीम मणिपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी और पिछले पांच वर्षों में हुए सभी अच्छे कामों को आगे लेकर जाएगी.'