दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैसूर गैंगरेप केस : कुमारस्वामी ने कहा, हैदराबाद में पुलिस ने जो कार्रवाई की थी, उसका अनुसरण करें - एच डी कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सुझाव दिया कि मैसूर के पास कॉलेज छात्रा से बलात्कार के कथित दोषियों के साथ वैसे ही निपटना चाहिए जैसा कि करीब दो साल पहले पुलिस ने तेलंगाना में ऐसे ही एक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें मार गिराया था.

मैसूर गैंगरेप केस
मैसूर गैंगरेप केस

By

Published : Aug 27, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 1:23 PM IST

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि मैसूर के पास कॉलेज छात्रा से बलात्कार के कथित दोषियों के साथ वैसे ही निपटना चाहिए जैसा कि करीब दो साल पहले पुलिस ने तेलंगाना में ऐसे ही एक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें मार गिराया था.

कर्नाटक में सामने आई इस सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर उपजे गुस्से के बीच राज्य के मंत्री आनंद सिंह ने कहा, ' अपराधियों का सब कुछ काट देना चाहिए. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.' कुमारस्वामी ने चन्नपटना में संवाददाताओं से कहा, ' मैं बलात्कार की एक घटना से निपटने को लेकर हैदराबाद पुलिस की सराहना करता हूं. आखिरकार उन्होंने क्या किया? जब तक सख्त कार्रवाई नहीं जाएगी, चीजें नहीं सुधरेंगी.'

पूर्व मुख्यमंत्री वर्ष 2019 में तेलंगाना की राजधानी के शमशाबाद इलाके में अपराध करने के बाद एक पशु चिकित्सक को जिंदा जलाने वाले चार कथित बलात्कारियों को हैदराबाद पुलिस द्वारा गोली मारने के तरीके का जिक्र कर रहे थे. उस समय पुलिस चारो आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी और कथित तौर पर जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गोली मार दी.

कुमारस्वामी ने कहा, ' सरकार को इससे गंभीरता से निपटना चाहिए और हैदराबाद में जो किया गया उसका अनुसरण करना चाहिए.' जदएस नेता ने वर्तमान तंत्र को अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाला करार दिया.

उन्होंने कहा, ' हमारे वर्तमान तंत्र में, आरोपियों को जेल भेजा जाता है और वे कुछ दिन बाद जमानत पर बाहर आ जाते हैं. इस तरह की धारणा बन गई है कि कुछ नहीं होगा.' भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ' पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि अपराधी पकड़े जाएंगे और उन्हें सजा मिलेगी.'

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बेलगावी ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की क्योंकि उन्होंने ना केवल इस घृणित अपराध को अंजाम दिया बल्कि इसका वीडियो भी बनाया और पीड़िता से पैसे वसूलने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- मैसूर गैंगरेप केस: पुलिस ने रिकार्ड किया पीड़िता के दोस्त का बयान

एमबीए की छात्रा अपने दोस्त के साथ मंगलवार शाम को चामुंडी पहाड़ियों की ओर जा रही थी, तभी कम से कम चार लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया और तीन लाख रुपये न देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी. जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की. बाद में लड़की को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने घटना के बारे में जानकारी दी.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Aug 28, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details