दिल्ली

delhi

मैसुरु सामूहिक बलात्कार मामला : सिद्धरमैया ने सरकार और पुलिस पर लगाया नाकामी का आरोप

By

Published : Sep 22, 2021, 8:02 PM IST

कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर मैसुरु पुलिस और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाकाम रही और अमानवीय घटना के प्रति गंभीर नहीं है.

सिद्धरमैया
सिद्धरमैया

बेंगलुरु :सिद्धरमैया ने सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर मैसुरु पुलिस और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वे सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाकाम रही और अमानवीय घटना के प्रति गंभीर नहीं हैं. राज्य विधानसभा में मैसुरु सामूहिक बलात्कार घटना पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र पर भी पूरे मामले को गंभीर न लेने का आरोप लगाया.

आपको बता दें कि 24 अगस्त को मैसुरु के चामुंडी हिल्स के पास छह लोगों ने कॉलेज की एक छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार किया था और पीड़िता के मित्र की पिटाई की थी. पुलिस ने मामले के सिलसिले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सिद्धरमैया ने मैसुरु को एक सांस्कृतिक नगर, प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र और शिक्षा का केंद्र बताते हुए कहा कि शहर में सामूहिक बलात्कार की इस तरह की घटनाओं का वहां पर्यटन, अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के माता-पिता पर असर पड़ेगा तथा इसकी सांस्कृतिक पहचान पर एक धब्बा लग जाएगा.

उन्होंने कहा, लोग सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद डरे हुए हैं और मैसुरु में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के माता-पिता काफी चिंतित हैं. मैसुरु जिले के रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वह कोई सुनसान इलाका या वन क्षेत्र नहीं है, बल्कि वहां से 300-400 मीटर की दूरी पर रिंग रोड है. उन्होंने कहा कि पास में ही ललिताद्रीपुरा नाम का एक मोहल्ला भी है.

उन्होंने कहा कि घटना के बाद, करीब एक हफ्ते पहले जब वह वारदात स्थल पर गए थे. तब मैसुरु पुलिस आयुक्त ने उन्हें बताया था कि वहां पहले भी अपराध हुए हैं. उन्होंने सवाल किया, जब पुलिस वहां आपराधिक गतिविधियां होने को लेकर अवगत थी तब उसने गश्त जैसे उपाय क्यों बंद किये ? '

सिद्धरमैया ने कहा कि 30 दिनों की अवधि में शहर में 12 साल की बच्ची से बलात्कार के अलावा बैंक लूट, वसूली, हत्या और शूटआउट की करीब डेढ़ दर्जन घटनाएं हुई हैं. उन्होंने तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गये छह आरोपियों के आदतन अपराधी होने का जिक्र करते हुए सवाल किया, पुलिस किसलिए है? क्या अपराध रोकना उसकी ड्यूटी नहीं है? पुलिस का भय होना चाहिए.

इसे भी पढे़ं-उबर कैब ड्राइवर पर लगाया रेप का आराेप, लेट नाइट पार्टी से लाैट रही थी युवती

उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के ‘चिकित्सीय कानूनी मामला'(एमएलसी) दर्ज करने और पुलिस के प्राथमिकी दर्ज करने में 14-15 घंटे का अंतराल है. उन्होंने सवाल किया, 'देर क्यों हुई? मामला पहले आईपीसी की धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत क्यों दर्ज किया गया और लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध करने के बाद जाकर इसे 376 (डी) और 397 में तब्दील किया गया? क्या पुलिस मामले को दबाना चाहती थी? इसके पीछे किसका हाथ था? '

कांग्रेस नेता ने प्राथमिकी दर्ज करने में देर करने को लेकर पुलिस की आलोचना करते हुए मामले को दिल्ली के निर्भया केस और तेलंगाना के इसी तरह के मामले जैसा बताया और कहा कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. सिद्धरमैया ने गृह मंत्री ज्ञानेंद्र पर प्रहार करते हुए कहा कि वह बाद में मैसुरु गए लेकिन पहले चामुंडी हिल्स गए और वहां पूजा अर्चना की, फिर पुलिस अकादमी के कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां तस्वीरें खिंचवाई तथा लौटते समय मौके पर गए.

उन्होंने आरोप लगाया, इससे पता चलता है कि वह कितने गंभीर हैं. हालांकि, ज्ञानेंद्र ने सफाई देने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्होंने मुद्दे पर अधिकारियों के साथ दो बार बैठकें की और कई कानूनी विशेषज्ञों ने उन्हें मौके पर नहीं जाने की सलाह दी थी, फिर भी वह वहां गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details