मैसूर : कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध मैसूर के दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हाथी गोपालस्वामी की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई. बताया जाता है कि नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान में हाथी गोपालस्वामी पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, इससे बुधवार को मौत उसकी मौत हो गई. गोपालस्वामी को मंगलवार को कोलुविगे वन क्षेत्र गए थे, जब उन्हें नेरलकुप्पे बी नदी शिविर से जंगल में चरने के लिए छोड़ा गया था.
मैसूर दशहरे में शामिल होने वाले हाथी गोपालस्वामी की जंगली हाथी के हमले में मौत - DCF Harsha Kumar
कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध मैसूर के दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हाथी गोपालस्वामी की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई.
अपने महावत की आवाज सुनकर उसके पास पहुंच जाने वाले हाथी गोपालस्वामी को महावत भी जंगल में ढूंढने गया था. इस दौरान हाथी गोपालस्वामी को उसने घायल अवस्था में देखा. इसके बाद चार डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार की दोपहर से उसका इलाज शुरू कर दिया लेकिन बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हाथी गोपालस्वामी ने दम तोड़ दिया. वहीं शाम को हाथी गोपालस्वामी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. डीसीएफ हर्ष कुमार चिकनारागुंडा और एसीएफ दयानंद सहित वन अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.
ये भी पढ़ें - झुंड ने नहीं अपनाया तो नेपाल सीमा में घुसा हाथी का बच्चा, वापस लाने के हो रहे प्रयास