नैनीतालःअक्सर फिल्मों में दिखाई जाने वाली उड़न तश्तरी आसमान में दिखने से नैनीताल के लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों को आसमान में कुछ सेकेंड के लिए उड़न तश्तरी (UFO Seen in Nainital) जैसी चमकीली चीज दिखाई दी. कथित उड़न तश्तरी कुछ देर बाद आसमान में ओझल हो गई. जिसके बाद से यूएफओ (उड़न तश्तरी) होने की चर्चाएं हो रही हैं.
नैनीताल में कौतूहल का विषय बनी उड़न तश्तरी मामले पर जब ईटीवी भारत ने आकाशगंगा समेत सौर मंडल पर अध्ययन करने वाली संस्था एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences Nainital) के वैज्ञानिक डॉ बृजेश से बात की तो उन्होंने इस तरह की घटना से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके किसी भी संयंत्र में यूएफओ यानी उड़न तश्तरी शहर समेत क्षेत्र में आने की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों के चर्चाओं के आधार पर गूगल समेत अन्य एजेंसियों से जानकारी प्राप्त की जा रही है. एरीज के वैज्ञानिक बृजेश (ARIES Scientist Brijesh) ने बताया कि उनकी ओर से आकाशगंगा पर अध्ययन (Study on Galaxy) करने वाले अन्य संस्थानों से भी जानकारी मांगी गई, लेकिन किसी ने भी नैनीताल या भारत के किसी अन्य हिस्से में यूएफओ यानी उड़न तश्तरी (Unidentified flying object) दिखने की बात से मना कर दिया.
ये भी पढ़ेंःइस नक्षत्र वेधशाला में बनी थी भारत के पहले राष्ट्रपति की जन्म कुंडली, संरक्षण की दरकार