जम्मू:जिलारेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोटों में 9 लोग जख्मी होने की खबर मिली है. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही थी. लेकिन अब सारे घायलों की हालत स्थिर है. फिलहाल, पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए? ये धमाके 15 से 20 मिनटों के अंतराल पर हुए. दोहरे विस्फोट में छह लोग घायल हो गए. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि दो विस्फोट हुए हैं. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है. इलाके में चप्पे -चप्पे पर पुलिस के जवाव तैनात कर दिए गए हैं. आतंकी गतिविधियों को काबू में करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. विस्फोट के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट हुए हैं. इसमें छह लोग घायल हो गए हैं.
प्राथमिक जांच से पता चलता है कि ये धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए हैं. अभी पक्के तौर पर धमाके की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर जांच में जुटी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि पुरानी गाड़ियों में आईईडी लगाकर धमाका किया गया है. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है और इसके कारण यहां हाई अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- Road accident in JKs Billawar: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ. इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ. प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है. नरवाल इलाके में फोरेंसिक टीम पहुंचकर अपनी जांच के तहत नमूने इकट्ठे कर लिये हैं. सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जहां आज दो विस्फोट हुए.
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उपराज्यपाल को धमाके की घटना और जांच के बारे में जानकारी दी. मनोज सिन्हा ने धमाकों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया. उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों से कहा, "इस तरह के नृशंस कृत्य, दुश्मनों की कायरता को उजागर करते हैं. इस मामले में तत्काल और कड़ी कार्रवाई करें. अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए." उपराज्यपाल ने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की. उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन घायलों का बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करेगा और परिवारों को हरसंभव मदद देगा.
कश्मीर में राजनीतिक दलों ने दोहरे विस्फोट की निंदा की
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) समेत कश्मीर के राजनीतिक दलों ने शनिवार को जम्मू में हुए दोहरे बम विस्फोट की निंदा की जिसमें नौ लोग घायल हो गए. जम्मू शहर के बाहरी इलाके में एक व्यस्त क्षेत्र शनिवार को एक के बाद एक हुए विस्फोटों से दहल उठा. पुलिस को संदेह है कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गय. नेकां ने विस्फोटों की निंदा करते हुए इन घटनाओं की उचित जांच की मांग की.
पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इसकी ठीक से जांच की जाएगी. मैं घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं." पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी विस्फोटों की निंदा की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया, "हम आज सुबह जम्मू के नरवाल इलाके में हुए विस्फोटों की कड़ी और स्पष्ट शब्दों में निंदा करते हैं." पार्टी ने कहा कि सरकार को दोषियों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
(इनपुट-एजेंसी)