किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के कोछाल संबल गांव में बुधवार को हुए रहस्यमयी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और उसका भाई बुरी तरह से घायल हो गया है. एसएसपी किश्तवाड़ ने ट्वीट किया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक, संबल निवासी मुहम्मद अब्बास नाइक नाम के व्यक्ति के घर की रसोई में एक संदिग्ध तरीके से विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
एसएसपी किश्तवाड़ के अनुसार, दोनों भाई जंगल में गुच्छी लेने गए थे, जहां उन्हें एक जंग लगी छड़ी जैसी वस्तु मिली, जिसे वे घर ले आए. उन्होंने बताया कि आरोपी ने जंग लगी वस्तु रसोई में रखी थी जिसके बाद रसोई में गर्म होने के कारण उसमें विस्फोट हो गया.एसएसपी ने ट्वीट में लिखा कि पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. वहीं, कानूनी आवश्यकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.