थराली: देवाल विकासखंड इलाके में कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में नहाने गए चार किशोरों की डूबने से मौत हो (Four teenagers died) गई. हालांकि चारों किशोरों का कैल नदी में डूबना एक रहस्य (teenagers died due to drowning) है. क्योंकि नदी का पानी साफ था और वहां पर गहराई भी नहीं थी. चारों बच्चे शुक्रवार दोपहर से ही लापता थे.
प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक चारों किशोरों को शुक्रवार दोपहर से ही कुछ पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों ने शुक्रवार शाम तक उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं शनिवार सुबह परिजनों की सूचना मिली कि हाट कल्याणी सवाड मोटरमार्ग पर कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में किशोरों के शव पड़े हैं.
उत्तराखंड में चार किशोरों की नदी में डूबने से रहस्यमयी मौत पढ़ें- उत्तरकाशी में कार गहरी खाई में गिरी, 108 की टीम मौके पर रवाना मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को नदी से बाहर निकाला. चारों किशोरों की पहचान प्रियांशु पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 16 वर्ष, अंशुल पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र भरत सिंह उम्र 15 वर्ष और लकी पुत्र राकेश मिश्रा उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है.
चारों किशोर अलग अलग गांव के बताए जा रहे हैं और राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में 9 से 11वीं तक की अलग अलग कक्षाओं में अध्ययनरत थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक बरामद शवों के पास से ओसीबी पेपर भी मिले हैं, जिससे इस घटना से पहले किसी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल की जांच और जांच के बाद मौके से पाए जाने वाले पदार्थों की फोरेंसिक जांच की मांग की है.
पढ़ें-कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले फैमिली कोर्ट जज को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल
वहीं उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुंवाठा ने भी मामले की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी मौतों से पर्दा उठने की बात कही है. उपजिलाधिकारी थराली ने कहा कि कम गहरे पानी में एक साथ डूब जाने से चारों किशोरों की मौत हुई है. इसमें कहीं न कहीं कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है. उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं चारों मासूम किशोरों की मौत से देवाल में शोक की लहर है.