पुंछ:जम्मू-कश्मीर केपुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ. हालांकि, इस विस्फोटक में किसी जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. विस्फोट बीती रात हुई. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुटी है. पुंछ में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है.
जम्मू कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी विस्फोट, कोई हताहत नहीं - Mysterious blast Jammu Kashmir
जम्मू- कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट इलाके में रहस्यमयी विस्फोट की घटना सामने आई है. संयोग से इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ. Mysterious blast Poonch Jammu
Published : Dec 20, 2023, 12:17 PM IST
|Updated : Dec 20, 2023, 12:29 PM IST
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट में सशस्त्र पुलिस की 6वीं बटालियन 'डी कंपनी' के शिविर में खड़े कुछ वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच चल रही है. एक रहस्यमय विस्फोट हुआ है. आगे की जांच की जा रही है. यह भी पता नहीं चल सका है कि ग्रेनेड से हमला किया गया या पहले से विस्फोट को प्लांट किया गया था और इसे किसी रिमोट से विस्फोट किया गया.
बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि पुलिस की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई. विस्फोट का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. यह विस्फोट पुंछ में मंदिर के पास बस स्टैंड पर हुआ था. पास के मंदिर की दीवारों पर धमाके के बाद छर्रे देखे गए.