पुंछ:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार देर शाम रहस्यमयी धमाका हुआ. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. कहा जा रहा है कि विस्फोट के बाद दीवारों पर छर्रे के निशान देखे गए. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है.
बुधवार देर शाम पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ. इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई. विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए एफएसएल की एक टीम को बुलाया गया. बताया जाता है कि विस्फोट पुंछ में मंदिर के पास बस स्टैंड पर हुआ. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बस स्टैंड के करीब स्थित मंदिर की दीवारों पर धमाके के बाद छर्रे लगे देखे गए.