दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैसूर गैंगरेप केस: पुलिस ने रिकार्ड किया पीड़िता के दोस्त का बयान - मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के मैसूर में एमबीए छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में शुक्रवार को राज्य पुलिस ने पीड़िता के दोस्त का बयान रिकार्ड किया है. युवक ने उस दिन की पूरी घटना पुलिस के सामने बयां किया. उसने यह बताया कि उन पर करीब छह बदमाशों ने हमला किया, जिनकी उम्र करीब 25-30 साल की है. बयान में उसने और क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

मैसूर गैंगरेप केस
मैसूर गैंगरेप केस

By

Published : Aug 27, 2021, 2:08 PM IST

मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में एमबीए छात्रा के साथ गैंगरेप मामले की पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में शुक्रवार को राज्य पुलिस ने पीड़िता के दोस्त का बयान रिकार्ड किया है.

बयान में युवक ने बताया कि 24 अगस्त को वह युवती को लेकर जेएसएस आयुर्वेदिक कालेज के सामने वॉटर टैंक रोड पर गया था. उस जगह पर वह अक्सर जाया करता था. लेकिन उस दिन करीब छह लोगों ने उसकी बाइक रोकी और उस पर लाठी से हमला किया.

घटनास्थल पर पुलिस

उन्होंने बताया कि उन बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 साल की है. बदमाशों ने युवक को धक्का मारा और वे युवती को झाड़ियों में ले गए. तभी उनमें से एक बदमाश आया और उसके सिर पर पत्थर दे मारा, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया. 15 मिनट बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने सामने चार युवकों को खड़ा पाया, जो उसे उसके पिता को कॉल कर तीन लाख रुपये मांगने को बोल रहे थे. युवक ने युवती की तरफ देखा तो वह गंभीर रूप से घायल और डिप्रेशन में दिखी. उसके शरीर के कई हिस्सों में जख्म नजर आ रहे थे.

पढ़ें :कर्नाटक: मैसूर में एमबीए छात्रा से गैंगरेप, सीएम ने दिये जांच के आदेश

जल्द सुलझा लिया जाएगा मामला- बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य पुलिस प्रमुख को इस मामले की जांच का निर्देश दिया गया है और जल्द ही उस मामले को सुलझा लिया जाएगा. मुझे मामले की स्थिति के बारे जानकारी नहीं है, लेकिन मैने पुलिस से स्टैटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इस मामले की जांच पहले ही एक विशेष टीम कर रही है. मैने डीजीपी को मामला जल्द सुलझाने का निर्देश दिया है, जिसकी वजह से वे आज मैसूर के लिए निकल गए हैं.

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र

पीड़िता व युवक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की जांच जारी है. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता व उनके दोस्त की सुरक्षा के लिए भी कड़ी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details