आइजोल : म्यांमार के नागरिकों के भाग कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की रिपोर्ट के बाद पड़ोसी देश की सैन्य सरकार ने मिजोरम में चम्फाई जिले के उपायुक्त को एक पत्र भेजा है. पत्र में म्यांमार के आठ पुलिस कर्मियों का विवरण दिया गया और उन्हें म्यांमार सरकार को सौंपने के लिए कहा गया है.
म्यांमार के फालम जिले के उपायुक्त द्वारा चम्फाई में अपने समकक्ष को यह पत्र भेजा गया है और म्यांमार पुलिस बल से आठ कर्मियों को सौंपने का अनुरोध किया गया है.
पत्र में कहा गया है कि सूचना के अनुसार, म्यांमार पुलिस बल के आठ कर्मी भागकर भारतीय सीमा में प्रवेश किए हैं. उनमें से चार पुलिसकर्मी आइजोल पहुंचे थे और बाद में चार पुलिसकर्मी चम्फाई पहुंचे थे.