दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

म्यांमार ने किया भारत में प्रवेश करने वाले आठ नागरिकों को सौंपने का अनुरोध - म्यांमार का नागरिकों को सौंपने का अनुरोध

म्यांमार ने मिजोरम सरकार को पत्र लिखा है और भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले अपने आठ पुलिसकर्मियों को सौंपने का अनुरोध किया है. सूत्रों के मुताबिक, म्यांमार में एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहा है. खबर है कि म्यांमार के नागरिक भाग कर भारतीय सीमा में प्रेवश करने की कोशिश कर रहे हैं.

म्यांमार
म्यांमार

By

Published : Mar 6, 2021, 10:27 PM IST

आइजोल : म्यांमार के नागरिकों के भाग कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की रिपोर्ट के बाद पड़ोसी देश की सैन्य सरकार ने मिजोरम में चम्फाई जिले के उपायुक्त को एक पत्र भेजा है. पत्र में म्यांमार के आठ पुलिस कर्मियों का विवरण दिया गया और उन्हें म्यांमार सरकार को सौंपने के लिए कहा गया है.

म्यांमार के फालम जिले के उपायुक्त द्वारा चम्फाई में अपने समकक्ष को यह पत्र भेजा गया है और म्यांमार पुलिस बल से आठ कर्मियों को सौंपने का अनुरोध किया गया है.

पत्र में कहा गया है कि सूचना के अनुसार, म्यांमार पुलिस बल के आठ कर्मी भागकर भारतीय सीमा में प्रवेश किए हैं. उनमें से चार पुलिसकर्मी आइजोल पहुंचे थे और बाद में चार पुलिसकर्मी चम्फाई पहुंचे थे.

पत्र में कहा गया है, 'दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाए रखने के लिए, आपसे विनम्र निवेदन है कि म्यांमार के उन आठ पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया जाए, जो भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए हैं और म्यांमार को सौंपा जाए.'

पढ़ें- म्यांमार में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करना सभी हितधारकों की प्राथमिकता होनी चाहिए : भारत

वहीं, मिजोरम में तैनात सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि अब तक म्यांमार के 48 नागरिकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया और सेरछिप, लंगकवई और चम्फाई जिलों में शरण ली है. सूत्रों ने बताया कि 80 से अधिक म्यांमार के नागरिक भारत में प्रवेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details