दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जॉब ठगी के शिकार भारतीयों को म्यांमार से वापस भेजा गया - जॉब ठगी के शिकार भारतीयों को म्यांमार

म्यांमार के यांगून में भारत के दूतावास ने आज उन 38 भारतीय नागरिकों को वापस भेज दिया, जो म्यांमार के म्यावाडी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट की नौकरी की पेशकश के शिकार हुए थे. दूतावास का कहना है कि वे यांगून से कोलकाता के लिए रवाना हुए, जहां से वे अपने-अपने मूल स्थानों पर जाएंगे. दूतावास का कहना है कि अब तक 160 से अधिक भारतीय नागरिकों को बचाया जा चुका है.

myanmar repatriated Indians
जॉब ठगी के शिकार भारतीय म्यांमार में

By

Published : Nov 17, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 7:26 PM IST

यांगून (म्यांमार): म्यांमार के यांगून में भारत के दूतावास ने आज उन 38 भारतीय नागरिकों को वापस भेज दिया, जो म्यांमार के म्यावाडी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट की नौकरी की पेशकश के शिकार हुए थे. दूतावास का कहना है कि वे यांगून से कोलकाता के लिए रवाना हुए, जहां से वे अपने-अपने मूल स्थानों पर जाएंगे. दूतावास का कहना है कि अब तक 160 से अधिक भारतीय नागरिकों को बचाया जा चुका है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 7:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details