नैय्पिडॉ (म्यांमार) : म्यांमार के सैन्य-नियंत्रित चुनाव आयोग ने कहा कि एक नए चुनावी कानून के तहत आंग सान सू की की पार्टी को भंग कर दिया गया है. एक बयान में कहा गया कि उनकी पार्टि नये चुनावी कानून के तहत फिर से रजिस्टर करने में विफल रही. अल जजीरा ने राज्य के टेलीविजन के हवाले से यह जानकारी दी है. आंग सान सू की को सेना ने सत्ता से भ्रष्टाचार के आरोप में बेदखल कर दिया था.
पढ़ें : USA के इस सिटी में जाति आधारित भेदभाव पर बैन लगाने वाला कानून अमल में आया
बता दें कि आंग सान सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी 40 राजनीतिक दलों में से एक थी जो चुनाव के लिए सत्तारूढ़ सेना की पंजीकरण की समय सीमा को पूरा करने में असमर्थ रहे. अल जजीरा ने मायवाड्डी टीवी का हवाला देते हुए बताया कि इससे पहले जनवरी में, म्यांमार की सेना ने नए चुनावों से पहले एक सख्त नए चुनावी कानून के तहत पंजीकरण करने के लिए दो महीने का समय दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने जनता से वादा किया है कि वह दो महीने बाद चुनाव आयोजित करेंगे.