दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिब्बल ने पीएम के बयान पर साधा निशाना, बोले- मेरा नया भारत भगवा, खंडित, असहिष्णु नहीं होगा - Congress attack on Modi government

मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर कांग्रेस हमलावर है. जहां एकतरफ बीजेपी अपनी पीठ ठोंक रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस हमलावर है.

Etv Bharat Congress leader Kapil Sibal
Etv Bharat राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल

By

Published : May 29, 2023, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईंट और गारा से नहीं बल्कि 1.4 अरब लोगों की सोच व आकांक्षाओं के साथ स्वतंत्रता का विचार 'नए भारत' का निर्माण कर सकता है. मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन को देश की विकास यात्रा में एक 'अमर' क्षण बताते हुए दावा किया था कि यह एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की सुबह को चिह्नित करेगा जिससे अन्य देशों में विकास को प्रेरणा मिलेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा था कि नया संसद भवन 'नए भारत' की ऊंचाइयां हासिल करने की दिशा में काम करने की आकांक्षाओं तथा संकल्प को दर्शाता है. सिब्बल ने उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, 'ईंट और गारा से नहीं, बल्कि 1.4 अरब लोगों की सोच व आकांक्षाओं के साथ स्वतंत्रता का विचार मेरे नए भारत का निर्माण कर सकता है... जहां नए विचार पनपते हों और हर तरह के रंग बिखरते हों... न कि जो भगवा, खंडित और असहिष्णु हो.'

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पहली और दूसरी सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी. समाजवादी पार्टी के समर्थन से सिब्बल राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए थे. उन्होंने हाल में 'इंसाफ' नामक एक मंच शुरू किया है. उनके मुताबिक, इस मंच का उद्देश्य अन्याय से लड़ना है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने महंगाई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है.

पढ़ें संबंधित खबरें

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details