आगरा :एसिड अटैक सर्वाइवर बाला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं. उनके किडनी ट्रांसप्लांट को 16 लाख रुपये की जरूरत है. एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए काम करने वाले छांव फाउंडेशन ने उनकी मदद को क्राउड फंडिंग शुरू की है. जिससे बाला को इस मुश्किल दौर से बाहर निकाला जा सके. वहीं बाला की स्थिति की जानकारी मिलते ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मदद के लिए आगे आई हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दस लाख रुपए दिए हैं. बता दें कि ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया है. खबर प्रकाशित करने के बाद बाला को मदद मिली है.
शीरोज हैंगआउट कैफे के डायरेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि बाला की किडनी फेल हो गई है. हम उसके इलाज के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं. अगर लोग भी हमारी मदद को आगे आएंगे तो बाला को एक बार फिर जीवन जीने का मौका मिल सकता है.
बता दें कि ताजनगरी में छांव फाउंडेशन की ओर से शीरोज हैंगआउट कैफे संचालित किया जाता है. इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर काम करतीं हैं. यहां देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. शिरोज हैंगआउट कैफे में बिजनौर निवासी बाला भी काम करती हैं. बाला कॉमेडी नाइट विथ कपिल शो में जा चुकी हैं. इसके साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर मेघना गुलजार की हिंदी फिल्म 'छपाक' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ बाला अभिनय कर चुकी हैं.
साथियों की अपील, करें हमारी मदद
बाला की किडनी खराब होने से उसके साथ शीरोज हैंगआउट में काम करने वाली रूपा और अन्य एसिड अटैक सर्वाइवर भी दुखी हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा ने एक वीडियो जारी करके लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है. रूपा का कहना है कि, आप सब भी हमारे साथ रूपा की मदद करें ताकि वह दोबारा हमारे बीच आ सके.