दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरा मॉर्फ्ड वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर चल रहा है: सदानंद गौड़ा - कर्नाटक खबर

पूर्व केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोशल मीडिया में चल रहे अपने वीडियो को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनका मॉर्फ्ड (फर्जी) वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्ट्रीमिंग हो रहा है. वह उस वीडियो में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी ने उनके निष्पक्ष व्यक्तित्व को कमजोर करने के लिए ऐसा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सदानंद गौड़ा
सदानंद गौड़ा

By

Published : Sep 19, 2021, 11:46 PM IST

बेंगलूरु: पूर्व केंद्रीय मंत्री डी.वी.सदानंद गौड़ा ने सोशल मीडिया में चल रहे अपने वीडियो को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनका मॉर्फ्ड (फर्जी) वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्ट्रीमिंग हो रहा है. वह उस वीडियो में नहीं हैं. उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विरोधियों ने उनके निष्पक्ष व्यक्तित्व को कमजोर करने के लिए ऐसा किया है.

उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया, 'मेरा एक मॉर्फ्ड (गहरा नकली) वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है. मैं यह बताना चाहता हूं कि, यह वीडियो में मैं नहीं हूं, यह मेरे विरोधियों द्वारा निहित स्वार्थ के साथ मेरी त्रुटिहीन छवि को खराब करने के लिए बनाया गया है.'

पढ़ें :केरल में बोले सदानंद गौड़ा, धर्म परिवर्तन पर बनाएंगे कानून

उन्होंने बताया, मैंने साइबर अपराध पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. मुझे विश्वास है, दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. साथ ही मैं अदालत के निषेधाज्ञा आदेश के अनुसार कंटेंट को अपलोड करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून की संबंधित धाराओं के अनुसार दंडनीय होगा. यदि आप किसी को ऐसा करते हुए जानते हैं, तो कृपया मुझे इनबॉक्स करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details