श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा को जान का खतरा मथुराः श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद मामला लगातार न्यायालय द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद के लिए अमीन नियुक्त करने के बाद गर्माता जा रहा है. यहां एक और अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा लगातार पूरे मामले को लेकर बयानबाजी की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष भी मामले को लेकर बयान बाजी कर रहा है. वहीं, श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने एक वीडियो जारी कर अपनी हत्या की आशंका जताई है.
दिनेश शर्मा का कहना है कि कई बार कुछ बाइक सवार युवक उनका पीछा करते हुए नजर आए हैं. रविवार रात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने घर जाते वक्त उनका पीछा किया और एक युवक उनकी गाड़ी की खिड़की से लटक गया. इससे पहले भी एक बार मगोर्रा थाना क्षेत्र में उनके ऊपर हमला हो चुका है. वहीं, व्हाट्सएप पर भी उन्हें धमकियां दी जा रही है. उन्होंने कहा कि काफी शिकायतों के बाद भी अभी तक उनके मामले में कोई सुनवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में उनकी और उनके परिवार के किसी सदस्य की हत्या हो जाती है, तो उसका जिम्मेदार मथुरा का जिलाधिकारी को समझा जाए.
श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि '2 दिन पहले मैं अपने घर के बाहर धूप में बैठा हुआ था. लगभग सुबह के 10:00 बज रहे थे. उस समय बाइक सवार दो युवक आए. उनके चेहरे ढके हुए थे. उन्हें देखकर मैं तुरंत अपने घर में घुस गया और वह लौट गए. रविवार रात में मथुरा से गोवर्धन अपने आवास के लिए आ रहा था, तो उसी दौरान अडिंग नहर के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार लोग आए थे. उनके भी चेहरे ढके हुए थे, उन्होंने मेरी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और उनमें से एक व्यक्ति रॉन्ग साइड आकर मेरी गाड़ी की खिड़की से लटक गया. मैंने अपनी गाड़ी की स्टीयरिंग पकड़ी और रेस पर पैर रखा और गाड़ी को दौड़ा दिया, लेकिन उस जगह पुलिया निर्माण का काम चल रहा है तो गाड़ी थोड़ा धीरे चल पाती है. तभी एक ट्रक रॉन्ग साइड से आया और उसके चक्कर में वह युवक छूट गया और मैंने फिर अपनी गाड़ी को दौड़ा दिया'.
दिनेश शर्मा ने बताया कि 'पहले भी मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरे ऊपर हमला हो चुका है, व्हाट्सएप के ऊपर भी हम लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं . मैं दिनेश शर्मा हिंदू महासभा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हूं और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि केस में मुख्य वादी भी हूं. कहीं न कहीं यह मेरी रेकी हो रही है, या मुझे डराने का प्रयास किया जा रहा है, या मेरी हत्या का प्रयास किया जा रहा है. मैं पहले भी लिखित में कई बार शिकायत दे चुका हूं. शासन-प्रशासन को, मुख्यमंत्री को और राज्यपाल महोदय को. मेरी हत्या कभी भी हो सकती है. मैं मीडिया के माध्यम से जनता जनार्दन को बताना चाहता हूं अगर यदि मेरी हत्या हो जाती है, तो उसका मथुरा जिला अधिकारी को जिम्मेदार समझा जाए, क्योंकि मैं कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है'.
दिनेश शर्मा ने बताया कि 'हम लोग भगवान श्री कृष्ण का केस लड़ रहे हैं, सनातन धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं, हमारे बयानों से कहीं न कहीं मुस्लिम समाज में आक्रोश है. मुस्लिम समाज चाहता है कि हम श्री कृष्ण जन्मभूमि केस से हट जाएं, लेकिन मैं आप सभी भाइयों को बताना चाहता हूं चाहे मेरी जान चली जाए या यह लोग मेरे परिवार की हत्या कर दें, लेकिन मैं अपने कर्म से वचन से नहीं हटूंगा और मैं भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई लड़ता रहूंगा. जब तक मेरे शरीर में प्राण है जब तक मैं लड़ाई लड़ता रहूंगा'.