दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UK PM Sunak : सुधा मूर्ति बोलीं- मेरी बेटी ने ऋषि सुनक को यूके का प्रधानमंत्री बनाया - सबसे कम उम्र के यूके पीएम

सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने अपने पति ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाया है. सूधा मूर्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वह कन्नड़ भाषा में अपने परिवार के बारे में बात कर रही हैं.

UK PM Sunak
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 28, 2023, 11:04 AM IST

लंदन (यूके) : यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सनक की सास, सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने सुनक को प्रधान मंत्री बनाया. ऋषि सुनक के सत्ता में तेजी से बढ़ने की कहानियां पहले भी सामने आती रही हैं. अब सुधा मूर्ति ने दावा किया कि सुनक को यूके का पीएम बनने के पीछे उनकी बेटी थी. सुनक की सास सुधा मूर्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दावा कर रही हैं कि उनकी बेटी की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.

वीडियो में सुधा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया. मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सुधा मूर्ति ने एक बयान में कहा कि यह पत्नी की महिमा है. देखिए कैसे एक पत्नी पति को बदल सकती है. हालांकि, मैं अपने पति को नहीं बदल सकी. मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.

पढ़ें : Padma Awards 2023: मुलायम सिंह यादव, महालनाबिस, सुधा मूर्ति, कीरावानी को पद्म पुरस्कार से किया गया सम्मानित

ऋषि सुनक ने 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी. जिसके बाद ब्रिटेन की राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया. दुनिया के सबसे धनी अरबपतियों में से नारायण मूर्ती और सुधा मूर्ती की एक बेटी अक्षता मूर्ति खुद भी करीब 730 मिलियन पाउंड की संपत्ति की मालकिन है. अक्षता को दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार किया जाता है. उसके माता-पिता नारायण मूर्ती और सुधा मूर्ती अरबों की संपत्ति वाली टेक कंपनी इंफोसिस के मालिक हैं. मूर्ती दंपत्ति आमतौर से मीडिया की सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं.

अक्षता मूर्ति के पिता नारायण मूर्ति भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. सुनक को 42 साल की उम्र में आधुनिक इतिहास में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के सांसद और प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल है. अक्षता मूर्ति की मां सुधा मूर्ति वायरल वीडियो में यह भी बता रहीं हैं कि कैसे उनकी बेटी ने प्रधानमंत्री के जीवन, खास तौर से उनके आहार को प्रभावित किया है. वह कहती हैं कि मूर्ति परिवार लंबे समय से प्रत्येक गुरुवार को उपवास रखने की परंपरा का पालन करता आया है.

पढ़ें : सिनेमा क्षेत्र के कामगारों के लिए आगे आईं इन्फोसिस की अध्यक्ष सुधा मूर्ति

उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही इंफोसिस की भी शुरुआत की गई थी. उन्होंने कहा कि राघवेंद्र स्वामी के कहने पर सुनक और अक्षता ने भी गुरुवार को उपवास रखना शुरू कर दिया. हालांकि, सुनक की मां सोमवार को उपवास रखती हैं.

पढ़ें : KBC: मिसाल हैं सुधा मूर्ति, शो में मिल अमिताभ महसूस कर रहे हैं गर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details