लंदन (यूके) : यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सनक की सास, सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने सुनक को प्रधान मंत्री बनाया. ऋषि सुनक के सत्ता में तेजी से बढ़ने की कहानियां पहले भी सामने आती रही हैं. अब सुधा मूर्ति ने दावा किया कि सुनक को यूके का पीएम बनने के पीछे उनकी बेटी थी. सुनक की सास सुधा मूर्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दावा कर रही हैं कि उनकी बेटी की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.
वीडियो में सुधा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया. मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सुधा मूर्ति ने एक बयान में कहा कि यह पत्नी की महिमा है. देखिए कैसे एक पत्नी पति को बदल सकती है. हालांकि, मैं अपने पति को नहीं बदल सकी. मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.
ऋषि सुनक ने 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी. जिसके बाद ब्रिटेन की राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया. दुनिया के सबसे धनी अरबपतियों में से नारायण मूर्ती और सुधा मूर्ती की एक बेटी अक्षता मूर्ति खुद भी करीब 730 मिलियन पाउंड की संपत्ति की मालकिन है. अक्षता को दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार किया जाता है. उसके माता-पिता नारायण मूर्ती और सुधा मूर्ती अरबों की संपत्ति वाली टेक कंपनी इंफोसिस के मालिक हैं. मूर्ती दंपत्ति आमतौर से मीडिया की सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं.