ठाणे :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सीटी रवि ने दावा किया कि राज्य में लोगों की भावनाएं एमवीए सरकार के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी क्योंकि इनके डीएनए अलग-अलग हैं.
शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी रवि ने अपनी पार्टी की संगठनात्मक बैठक से इतर ठाणे जिले के कल्याण में संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना नेताओं के बयानों के बाद ऐसी चर्चा है कि भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ आएंगी तथा एमवीए सरकार के गिनती के दिन बचे हैं.
हाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की ओर देखते हुए उन्हें अपना पूर्व और भावी सहयोगी बताया था. इससे भाजपा और शिवसेना के फिर से करीब आने की अटकलें लगने लगी थीं.
रवि ने कहा कि तीनों सत्तारूढ़ दलों-कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के डीएनए अलग-अलग हैं. पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और लोगों ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को वोट दिया था.