नई दिल्ली:बिहार केमुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में दोषी रामानुज ठाकुर की तिहाड़ जेल में मौत हो गई. बीते 3 दिसंबर को जेल संख्या तीन में उसकी मौत हुई है. जेल प्रशासन का कहना है कि उसकी उम्र 70 वर्ष थी और उसकी मौत प्राकृतिक है. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड में अदालत ने 21 लोगों को दोषी ठहराया गया था. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर था. उसके साथ ही उसका मामा रामानुज ठाकुर भी गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में उसे दोषी ठहराया जा चुका था और वह तिहाड़ जेल की संख्या तीन में बंद था. रामानुज ठाकुर की मौत पर जेल प्रशासन ने कहा कि 70 वर्षीय रामानुज ठाकुर की सामान्य रुप से मौत हुई है. उसकी मौत में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है.