दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में मारपीट के बाद वकील के प्राइवेट पार्ट में घुसा दी शराब की बोतल - युवक के गुदा में शराब की बोतल डाली

मुजफ्फरपुर जिले में भूमि विवाद में मारपीट के दौरान एक युवक के मलद्वार में शराब की बोतल घुसा (Muzaffarpur liquor bottle inserted in anus ) देने का मामला प्रकाश में आया है. जब परिजन पीड़ित युवक काे लेकर अस्पताल पहुंचे तो इस मामले को देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान रह गए. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गयी.

Muzaffarpur Bottle Etv Bharat
Muzaffarpur Bottle Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 8:50 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के मुशहरी प्रखंड स्थित बिंदा गांव में भूमि विवाद में मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने कथित रूप से दूसरे पक्ष के एक युवक के मलद्वार में शराब की (Muzaffarpur liquor bottle inserted in anus ) बाेतल घुसा दी. युवक का दर्द से बुड़ा हाल है. उसकी हालत बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. वारदात के बाद आरोपित फरार हैं. युवक का नाम सुशील बताया जाता है. वह अधिवक्ता है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मॉब लिंचिंग: छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस जांच कर रहीः पीड़ित सुशील ने बताया कि एक भूखंड को लेकर काफी दिनों से पड़ोसी से विवाद चल रहा था. छठ में सभी लोग आए हुए थे. उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. मना करने पर उसके साथ मारपीट की और शराब की बोतल उसके मलद्वार में घुसा दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद चिकित्सक ने पीड़ित का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः रेप करके गोली मार देंगे : पटना में आर्केस्ट्रा के नाम डांसरों से छेड़खानी, विरोध पर रेप की धमकी

डाक्टर भी हैरान रह गएः इस केस को देखकर अस्पताल के डाक्टर भी हैरान रह गए. कांच का टुकड़ा उसके गुदा के अंदर फंसा हुआ है. डॉक्टर की मानें तो इसे आपरेशन कर निकाला जाएगा. आपातकालीन कक्ष में डयूटी दे रहे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे एक्सरे रूम में भेजा. एक्सरे करवाने के बाद मामले की पुष्टि हुई. पीड़ित की गुदा के अंदर कांच की बोतल का टुकड़ा मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details