मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फर के रहने वाले दीपक कुमार 17 दिनों तक उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल में फंसे रहने के बाद मंगलवार को सकुशल बाहर निकाल लिए गए. दीपक के साथ ही सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. फिलहाल सभी स्वस्थ्य हैं. मजदूरों के सकुशल टनल से बाहर निकलने पर उनके गांवों में खुशी की लहर है. टनल में फंसे रहने वाले मुजफ्फरपुर जिले के गिजास गांव के दीपक (22) के परिजनों ने यह खबर सुन राहत की सांस ली.
पूरे गांव में दौड़ गई खुशी की लहर : जब से सिल्क्यारा टनल में दीपक के फंस जाने की खबर मिली थी, तभी से परिजन काफी चिंतित थे. अब टनल से बाहर निकलने के सूचना मिलते ही परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है. परिजन काफी उत्साहित दिखे. मालूम हो कि दीपक के सकुशल टनल से बाहर निकलने को लेकर गांव में एक ओर जहां हवन किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण महिलाएं शिवचर्चा कर भगवान भोले से दीपक की कुशलता की कामना कर रही थी.
400 घंटे तक टनर के अंदर रहा दीपक : जिले के जैतपुर ओपी अंतर्गत गिजास मठ टोला निवासी शत्रुधन पटेल का पुत्र दीपक कुमार चार धाम यात्रा के लिए बन रहे सुरंग के निर्माण में मलबा गिरने से 41 लाेगाें के साथ फंस गया था. मंगलवार को करीब 400 घंटे बाद उसे बाहर निकल गया है. आज अल सुबह ही उत्तराखंड काशी से यह सूचना मिली कि आज किसी भी समय टनल के भीतर फंसे दीपक सहित 41 मजदूरों को बाहर निकल लिया जाएगा. घर में तकरीबन 17 दिनों से बना दुख का वातावरण खुशी के वातावरण में बदलना शुरू हो गया था.