मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट के मधुरपट्टी में 14 सितंबर को 30 लोगों से भरी नाव बागमती नदी में पलट गई थी. 4 दिनों के सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 6 लोगों के शव की खोज कर ली है, हालांकि अभी भी कई लोग लापता है, जिनकी तालाश में टीम लगी हुई है. वहीं अपनों को खो चुके कई लोग उनके मिलने की आस में नदी के तट पर टकटकी लगाए मायूस बैठे हैं.
पांचवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारीःआज सोमवार को पांचवें दिन भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के साथ आस-पास के सैकड़ों लोग नदी तट पर मौजूद हैं. जैसे ही कोई शव नदी से बरामद होता है, पीड़ित परिवार के लोग इसकी पहचान में जुट जाते हैं. इस उम्मीद में कि शायद उनके परिवार के डूबे हुए सदस्य की लाश हो.
नाव के सहारे गुजरती है जिंदगीः दरअसल गायघाय प्रखंड के मधुरपट्टी गांव के ग्रामीणों की आंखों के सामने एक और नाव हादसे ने कई लोगों को खोया, लेकिन बागमती तट पर बसे इस गांव के रहने वालों की जिंदगी कटाव, बहाव और नाव के सहारे ही गुजरती है. बलौर निधि पंचायत में बागमती नदी के एक तरफ मधुरपट्टी और दूसरी तरफ बलौर भटगामा गांव है. दोनों गांव में ग्रामीण सड़क की बजाय नदी के रास्ते ही आना-जाना करते हैं.
500 परिवारों के आवागमन का नाव है सहाराः ग्रामीण बताते हैं कि हाई स्कूल हो या पंचायत भवन, वहां जाने के लिए सड़क से करीब 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. नदी के रास्ते नाव से जाने में यह दूरी कम पड़ती है, जिस कारण लोग नाव के ही सहारे जाते हैं. 500 परिवारों वाले इस गांव के रहने वाले अजीत अपना दर्द बयां करते हुए कहते हैं कि इस गांव में जन्म लेने के बाद नाव से ही जिंदगी की शुरुआत होती है. वे कहते हैं कि जब बच्चा गर्भ में पलता है तो मां भी नाव से नदी पार कर अस्पताल तक पहुंचती है.