मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने समुदाय विशेष के बच्चे को दूसरे समुदाय के छात्रों से थप्पड़ मरवाया था. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने आरोपी शिक्षिका (UP Minority Commission summons Teacher Tripti Tyagi) को तलब कर डीएम से आठ बिंदुओं पर जवाब मांगा है.
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड (Muzaffarnagar Student Slap Case) का उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और आरोपी शिक्षिका को 6 सितम्बर को आयोग में पक्ष रखने के लिए बुलावा भेजा गया है. इसमें अल्पसंख्यक आयोग ने खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल के थप्पड़ प्रकरण से जुड़े आठ बिन्दुओं पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के स्कूल में छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर इस पर विरोध जताया था. इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद बीएसए ने संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी.