मुजफ्फरनगर: जिले के चर्चित खुब्बापुर थप्पड़ मामले में गांव के पीड़ित छात्र का भी तक किसी स्कूल में प्रवेश नहीं हो पाया है. ऐसे में जमीयत उलमा ने छात्र के घर पर शिक्षक भेजकर पढ़ाई शुरू करा दी है. बीती 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हो गया था. इस मामले में विकलांग शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर भी दर्ज हुई थी. इसकी अभी जांच जारी है.
बता दें की जमीयत उलमा ए हिंद ने पीड़ित छात्र की शिक्षा के लिए घर पर एक शिक्षक की व्यवस्था की है. इससे पहले भी जमीयत उलेमा ए हिन्द ने कहा था कि संगठन बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएंगा. वह जहां भी पढ़ना चाहता है, जो भी बनना चाहते हैं, उसका खर्च संगठन वहन करेगा. फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक शिक्षक रोजाना घर पर पहुंचकर छात्र को पढ़ाने का कार्य करेगा. छात्र के पिता इरशाद द्वारा बताया गया है कि अभी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, अभी चल रही है.
बता दें की मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर की एक घटना को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. पांच का पहाड़ा न सुनाने पर बच्चे को उसके सहपाठियों से पिटवाने की वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था. 25 अगस्त की इस घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें कई राजनीतिक हस्तियों द्वारा भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के द्वारा दर्ज की गई थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.
मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड के पीड़ित छात्र की घर पर ही पढ़ाई शुरू - मुजफ्फरनगर की ताजी न्यूज
मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड के पीड़ित छात्र की घर पर ही पढ़ाई शुरू हो गई है. दूसरे स्कूल में उसकी प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है.
Etv Bharat
Published : Sep 9, 2023, 9:37 AM IST