मुजफ्फरनगर/अमेठी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा. इस मैच को लेकर देश में धूम मची है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मकबूल चिकन बिरयानी नाम से मशहूर होटल व्यवसायी ने विराट कोहली के रन बनाने पर बिरयानी का ऑफर दिया है. होटल व्यवसायी का कहना है कि विराट जितने रन बनाएंगे, उतने फीसदी वह बिरयानी पर छूट देंगे. साथ ही टीम इंडिया की छूट पर भी ऑफर देंगे. बता दें कि इससे पहले बहराइच के एक दुकानदार ने सेमीफाइनल मैच में ऐसा ही ऑफर दिया था. कोहली ने उस मैच में शतक बनाया था, इसके बाद उसकी दुकान पर पब्लिक टूट पड़ी थी. पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड़ा था, तब जाकर हंगामा शांत हुआ था. वहीं, अमेठी में एक दुकानदार ने टीम इंडिया की जीत पर चाट मुफ्त में खिलाने का ऐलान किया है.
दरअसल, ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर के मशहूर मकबूल होटल का है. इसके संचालक दानिश हैं. जो लंबे समय से शहर में इस होटल को संचालित कर रहे हैं. होटल व्यवसायी दानिश ने विराट कोहली के रन बनाने पर लोगों को बिरयानी खिलाने का ऑफर दिया है. इस बात की जानकारी होने पर ईटीवी भारत की टीम मुजफ्फरनगर पहुंच गई. यहां टीम ने होटल व्यवसायी से खास बातचीत की.
होटल व्यवसायी दानिश ने बताया कि ऐसा काम करने से उन्हें बहुत खुशी मिलती है और हमारे देश के युवाओं को साहस भी बढ़ता है. सबसे बड़ी खुशी ये है कि उनका देश आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 होस्ट कर रहा है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी प्रचंड फार्म में हैं. इस वजह से उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. यह उनकी राष्ट्र के प्रति मोहब्बत है. वह अपने होटल में बिरयानी का ऑफर पिछले 3 मैचों से चला रहे हैं. इस फाइनल मैच में भी स्टार कोहली जितने भी रन बनाते हैं, वह अपने होटल में बिरयानी पर उतने प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं.