दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Muzaffarnagar Crime : प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को मार दी गोली, 10 नामजद - कोतवाली बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव में प्रेम विवाह से नाराज भाइयों बहन की गोली मार हत्या कर दी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में युवती के पति ने 10 लोगों को नामजद किया है.

c
c

By

Published : Jun 29, 2023, 11:13 AM IST

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के क्षेत्र बुढ़ाना के गांव में सगे भाइयों ने बहन (फरहाना) की गोली मार कर हत्या कर दी. बहन का कसूर इतना था कि उसने अपने पसंद के लड़के से कोर्ट मैरिज कर ली थी. सीओ विनोद गौतम के अनुसार इस मामले में फरहाना के पति शाहिद ने 10 लोगों का नामजद किया है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना का है. यहां रहने वाले जमशेद पठान की बेटी फरहाना ने गांव के ही फकीर बिरादरी के शाहिद के साथ 6 अगस्त 2021 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. इस संबंध से फरहाना के परिवारवाले नाखुश थे. शादी के बाद से दोनों (फरहाना और शाहिद) मुजफ्फरनगर में रह रहे थे. बीते सात जून को फरहाना पति शाहिद के साथ गांव लौटी थी. इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच तनातनी बढ़ गई. बुधवार शाम करीब 6 बजे डाकघर तिराहे पर फरहाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सीओ विनोद गौतम ने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना की रहने वाली फरहाना और शाहिद में प्रेम प्रसंग हो गया था. परिजनों ने नाराजगी जताई और फरहाना को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और उसने शाहिद से कोर्ट मैरिज कर ली और गांव छोड़ दिया. करीब दो साल से वह मुजफ्फरनगर शहर में आकर रहने लगी थी. इसी महीने सात जून को वह अपने शौहर के साथ गांव पहुंची थी. उसके गांव पहुंचते ही दोनों परिवारों के बीच फिर से तनातनी हो गई. बुधवार को गांव में बकरीद मनाने की तैयारी चल रही थी. फरहाना भी त्यौहार मनाने शाहिद के साथ गांव पहुंची थी. इसी दौरान डाकघर तिराहे पर उसे गोली मार दी गई.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में रोजगार मेला, अबुधाबी में 6 लाख पैकेज का जॉब ऑफर मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details