श्रीनगर :बीते दो साल से कोरोना की मार के बाद जम्मू कश्मीर में इस बार ईद का बाजार गुलजार रहा. यही वजह है कि ईद पर लोगों के द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये का मटन खरीदा गया. हालांकि मटन डीलरों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार मटन कम खरीदा गया. बता दें कि कश्मीर के मटन बाजार में ज्यादातर आपूर्ति दिल्ली और राजस्थान के बाजारों से होती है.
वहीं, ऑल कश्मीर होलसेल मटन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजूर अहमद कानून ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल मटन की मांग काफी कम रही. जिससे पिछले साल के मुकाबले मटन की कम बिक्री हुई, फिर भी ईद पर लगभग 100 करोड़ रुपये का मीट बेचा गया. मटन डीलर्स के आंकड़ों के मुताबिक ईद से एक हफ्ते पहले दिल्ली, राजस्थान और देश के अन्य बाजारों से करीब 97,000 भेड़ और बकरियों को मंगाया गया था.