दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर घाटी के आंतक की गिरफ्त में रहने को देखने के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' देखना चाहिए: शाह - कश्मीर घाटी में आंतक को देखने के लिए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) ने शनिवार को कहा कि लोगों को यह जानने के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' (Must watch The Kashmir Files) देखना चाहिए कि कांग्रेस के शासन के दौरान कश्मीर घाटी किस कदर उत्पीड़न और आतंक की गिरफ्त में था.

Must watch 'The Kashmir Files' to see how Kashmir Valley is in the grip of terror: Shah
कश्मीर घाटी के आंतक की गिरफ्त में रहने को देखने के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' देखना चाहिए: शाह

By

Published : Mar 27, 2022, 6:31 AM IST

अहमदाबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) ने शनिवार को कहा कि लोगों को यह जानने के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' (Must watch The Kashmir Files) देखना चाहिए कि कांग्रेस के शासन के दौरान कश्मीर घाटी किस कदर उत्पीड़न और आतंक की गिरफ्त में था. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह ने यहां अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा.

उन्होंने कहा, 'जिन्होंने इसे नहीं देखा है, उन्हें अवश्य यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि वे यह जान सकें कि कांग्रेस के शासन के दौरान कश्मीर किस कदर उत्पीड़न और आतंक की गिरफ्त में था.' उन्होंने कहा, 'जब आपने नरेंद्र भाई (नरेंद्र मोदी) को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तब उन्होंने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटा दिया.' शाह ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के उनके मूल राज्य से जबरन पलायन पर आधारित है, जो 1990 के दशक की शुरूआत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा समुदाय को निशाना बनाये जाने के बाद शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें- भोपाली वाले बयान पर फंसे 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई के थाने में शिकायत दर्ज

उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भाजपा की भारी जीत भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनाई गई नीतियों का गवाह है. उन्होंने कहा कि इन चार राज्यों में कांग्रेस खत्म हो गई और वह कहीं नहीं नजर आ रही. केंद्रीय मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में 367 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details