मसूरी : पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण पहाड़ी से भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग कुंज भवन गांधी चौक बस स्टैंड के पास एनएच-707 (A) की मुख्य सड़क का आधा हिस्सा धंस गया. इस कारण आवाजाही बाधित हो गई. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत मसूरी एनएच-707 (A) के हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की.
बता दें कि, मसूरी शहर के लाइब्रेरी से देहरादून जाने वाला मुख्य मार्ग एनएच-707 (A) का एक हिस्सा बारिश के चलते धंस गया. जिसके कारण अब आधी रोड रह गई है. अभी यहां से बमुश्किल एक समय में एक वाहन ही निकल पा रहा है. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग रहा है. वहीं, बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं. जरा सी चूक यहां पर जानलेवा बन सकती है. इसे देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.