मसूरीःमसूरी में मंगलवार को दोपहर में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने के बाद बंद हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया गया.
बताया जा रहा है कि करीब 1 बजे मसूरी- देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया था जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा दो जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाया गया.
मसूरी-देहरादून मार्ग भूस्खलन के बाद बंद बता दें कि मसूरी -देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन बन गया है और पिछले साल से लगातार इस क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है जिसको लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक मसूरी- देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन की ट्रीटमेंट को लेकर मांग की गई थी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़-मनाली NH पर इंजन बंद होने से खाई में गिरी कार, दिल्ली के दो व्यक्ति घायल
आपकाे बता दें कि प्रदेश में मानसून के दौरान बारिश का प्रकोप हर तरफ नजर आ रहा है. आफत बनकर गिर रही बारिश से भूस्खलन की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. देहरादून-मसूरी मार्ग बंद होने से सैकड़ों यात्री फंस गए.