पीलीभीत: पूरनपुर कस्बे के मोहल्ला करीमगंज गौसिया में स्थित मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग स्टेशन रोड व ब्लॉक रोड से होती हुई मोहल्ला खानकाह साबरी पहुंची. यहां मुस्लिमों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और देशभक्ति का संचार किया. आजादी का अमृत महोत्सव Azadi Ka Amrit Mahotsav पर मुस्लिमों ने एकजुटता का संदेश दिया.
तिरंगा यात्रा में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान भी शामिल हुए. इस दौरान मौलाना हाफिज नूर ने कहा कि देश के वजीर-ए-आजम की ओर से यह आवाह्वन किया गया है. इसी के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर देश के अमन-चैन और एकजुटता का संदेश देने निकले हैं. उन्होंने कहा कि वह देश के हर मुस्लिम से अपील करना चाहेंगे कि आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें. इस अभियान को हर देशवासी मिलकर सफल बनाए.