मथुरा :जिले के गोवर्धन कस्बे में मस्जिद में लाउस्पीकर से अजान बंद करने के आदेश हुए हैं. आज हनुमान जयंती के दिन हिंदू संगठन के लोगों ने मस्जिद के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था. आज जैसे ही हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए, इसी बीच मुस्लिम लोगों ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया. उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान नहीं करने का एलान किया. इस मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. अब अगले आदेश तक मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी.
दरअसल हिंदू संगठनों ने हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह आज मस्जिद के पास उपस्थित हुए. माहौल को देखते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर को हटा दिया गया. इसके बाद मस्जिद पदाधिकारी ने लाउस्पीकर से अजान न करने का फैसला लिया. अब जिला प्रशासन जब तक अगला आदेश नहीं देगा तब तक लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी.
हिंदू वाहिनी संगठन श्याम सुंदर उपाध्याय ने बताया कि हनुमान जयंती पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के नीचे आकर हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया था. उन्होंने कहा कि 'कस्बे में कोई मस्जिद नहीं है. लोगों को परेशान करने के लिए लाउस्पीकर बजाया जाता है. यहां न ही कोई मुस्लिम आबादी है और न ही मस्जिद का स्वरूप. इसके बाद भी हिंदुओं को परेशान करने के लिए लाउडस्पीकर से दिन में 5 बार अजान की जाती है. रात में बच्चे भी छतों पर सोते हैं, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज तेज होती है. आज हनुमान जयंती है, इसको लेकर हम क्या हनुमान चालीसा और हवन नहीं कर सकते.'