दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने इकट्ठा हुए तो मुस्लिमों ने अजान न करने का किया एलान

यूपी समेत देश में कई जगह अजान और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हिंदू संगठन मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान का विरोध कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा में सामने आया. हिंदू संगठन मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने जुट गए. इस पर मुस्लिमों ने अजान न करने का एलान कर दिया (muslims announced not to do azaan through loudspeakers). पढ़ें पूरी खबर.

muslims announced not to do azaan through loudspeakers
हनुमान चालीसा और अजान

By

Published : Apr 16, 2022, 5:00 PM IST

मथुरा :जिले के गोवर्धन कस्बे में मस्जिद में लाउस्पीकर से अजान बंद करने के आदेश हुए हैं. आज हनुमान जयंती के दिन हिंदू संगठन के लोगों ने मस्जिद के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था. आज जैसे ही हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए, इसी बीच मुस्लिम लोगों ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया. उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान नहीं करने का एलान किया. इस मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. अब अगले आदेश तक मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी.

दरअसल हिंदू संगठनों ने हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह आज मस्जिद के पास उपस्थित हुए. माहौल को देखते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर को हटा दिया गया. इसके बाद मस्जिद पदाधिकारी ने लाउस्पीकर से अजान न करने का फैसला लिया. अब जिला प्रशासन जब तक अगला आदेश नहीं देगा तब तक लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी.

लाउडस्पीकर से अजान न करने का एलान

हिंदू वाहिनी संगठन श्याम सुंदर उपाध्याय ने बताया कि हनुमान जयंती पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के नीचे आकर हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया था. उन्होंने कहा कि 'कस्बे में कोई मस्जिद नहीं है. लोगों को परेशान करने के लिए लाउस्पीकर बजाया जाता है. यहां न ही कोई मुस्लिम आबादी है और न ही मस्जिद का स्वरूप. इसके बाद भी हिंदुओं को परेशान करने के लिए लाउडस्पीकर से दिन में 5 बार अजान की जाती है. रात में बच्चे भी छतों पर सोते हैं, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज तेज होती है. आज हनुमान जयंती है, इसको लेकर हम क्या हनुमान चालीसा और हवन नहीं कर सकते.'

बहरहाल अब मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया गया है और अजान भी नहीं होगी. अधिवक्ता अनवर हुसैन ने बताया रात में भी यहां पर पुलिस आई थी और कहा था लाउडस्पीकर बंद कर दिए जाएं. हमने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी. कुछ संगठन के लोग यहां इकट्ठे हुए और नारेबाजी की गई थी. जिस तरह से उत्तेजित माहौल बनाना चाहते हैं उसको देखते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिया गया है. अजान लाउडस्पीकर से नहीं करने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें- कासगंज: अजान के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन बजाया

यूपी में लाउडस्पीकर पर अजान का विरोध, बजाया गया हनुमान चालीसा पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details