बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दुकान खाली कराने को लेकर चल रहे विवाद में, दुकान मालिक ने किराएदार पर ऐसा आरोप लगाया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दुकान मालिक का आरोप है कि वह मुस्लिम होने के बाद रामलीला में राम का किरदार निभाता है. इसको लेकर उसका किराएदार विरोध करता है. फिलहाल रंगकर्मी युवक ने बरेली के एसएसपी से लिखित शिकायत कर किराएदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
दुकानें खाली कराने को तैयार नहीं किराएदार
दरअसल, बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले रंगकर्मी दानिश का आरोप है कि उसकी दो दुकानों में एक किराएदार लंबे समय से किराए पर दुकान चलाता है. एक बार उसने दुकानदार से दुकानें खाली करा ली, पर पिछले 11 महीने पहले फिर उसी किराएदार ने 11 महीने के लिए दोनों दुकानें किराए पर ले ली. लेकिन अब मुश्किल यह आ रही है कि मकान मालिक को यह दुकानें खाली करानी है पर किराएदार दुकान खाली करने का नाम ही नहीं ले रहा.
रामलीला में मुस्लिमों के किरदार निभाने पर आपत्ति मकान मालिक ने लगाया गंभीर आरोप
रंगकर्मी दानिश का आरोप है कि पिछले 11 महीने से किराएदार ने उसको दुकानों का किराया भी नहीं दिया और दुकानें खाली करने को कहा तो वह बहानेबाजी करने लगा. इतना ही नहीं दुकान खाली कराने को लेकर चल रहे विवाद में दानिश ने दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके द्वारा स्थानीय रामलीला में राम का किरदार निभाने का भी किराएदार विरोध करता है.
भगवान राम का किरदार निभाने पर आपत्ति
रंगकर्मी दानिश का आरोप है कि रामलीला का किरदार करने का विरोध कर रहा उसका किराएदार एक दिन छुरी लेकर उसके सामने आ गया. उसने धमकी देते हुए कहा कि तू बचेगा ही नहीं तो कैसे रामलीला का किरदार निभाएगा. दानिश का कहना है कि किराएदार की धमकी और आदतों से वो बहुत डरा हुआ है.
रंगकर्मी दानिश ने कहा- मैं पिछले काफी दिनों से स्थानीय रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाकर मंचन करता हूं. इसकी जानकारी उसके मुस्लिम समाज के लोगों को भी है. रंगकर्मी दानिश का आरोप है कि उसका किराएदार उसके द्वारा रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने का भी विरोध करता है, साथ ही धमकी भी देता रहता है.
किराएदार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
रंगकर्मी दानिश ने अपने किराएदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके किराएदार ने 26 सितंबर को उसके साथ गाली गलौज कर मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद रंगकर्मी दानिश ने अपने सहयोगी रंग कर्मियों के साथ बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर किराएदार के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें :दिल्ली में इस साल होगा रामलीला का आयोजन, तैयारियां शुरू
इस मामले में एसपी क्राइम सुशील कुमार ने बताया कि एक युवक के द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गई है. उसका आरोप है कि किराएदार दुकान नहीं खाली कर रहा है. इसके अलावा रामलीला में काम करने को लेकर विवाद है. फिलहाल पुलिस मामले जांच कर सही कार्रवाई करेगी.