रामपुर : जिले के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव से धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोस्त की अचानक हुई मौत के बाद एक युवक ने उसके पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा दिया. साथ ही विधवा महिला से मृतक के दोस्त ने शादी कर ली. यही नहीं उसने उसके दोनों बच्चों का खतना भी करा दिया है. मामला उजागर होने के बाद, तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
आरोप के अनुसार, जनपद रामपुर के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के बेरूआ गांव निवासी महफूज ने एक समुदाय की एक महिला और उसके दो बच्चों का धर्म परिवर्तन कराकर महिला से शादी कर ली. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस तुरंत बेरुआ गांव पहुंची और वहां पर गोपनीय तरीके से मामले की जानकारी जुटाई. मामला सही निकलने पर पुलिस आरोपी महफूज के घर पहुंची. जहां दोस्त की पत्नी ने पुलिस को पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि उसके दो बेटे हैं, एक 12 साल का, और दूसरा 10 साल का.
धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह
पति की हादसे में हो गई मौत
महिला ने पुलिस को बताया कि 8 मई को उसके पति का उत्तराखंड में एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी. महफूज उसके पति का दोस्त था. इसी वजह से महफूज उसे और उसके दोनों बेटों को अपने गांव ले आया. यहां उसने पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया, उसके बाद उससे निकाह किया. निकाह के बाद उसका नाम गुलिस्ता रख दिया और उसके बेटों का नाम फरमान और अनस रख दिया. महिला ने बताया कि अभी उसके बेटों का भी खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराया है. हालांकि ये सबकुछ रजामंदी से ही हुआ है.
इस मामले पर मुख्य आरोपी महफूज की मां मुमताज ने बताया कि यह पूरा मामला पुलिस तक ग्राम प्रधान ने पहुंचाया है. महिला तीन साल से उसके लड़के के साथ है. मुमताज का कहना था कि उसने अपने लड़के को मना भी किया. साथ ही उसने महिला को भी कहा था कि वो, उसके बेटे का पीछा छोड़ दे, यहां मत आया कर. लेकिन वह पीछा नहीं छोड़ रही थी. निकाह हुए पांच दिन हो गए हैं, और इन लड़कों का खतना भी हो गया है. सब काम दोनों की रजामंदी से हुआ है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन : हैदराबाद में जन्मदिन की पार्टी मनाने वाले 31 गिरफ्तार
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया, थाना शाहबाद में बेरूआ गांव पड़ता है. पुलिस को सूचना मिली कि बाहरी महिला को गांव में लाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी, उसके परिजन व सहयोगियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.