मेरठ: जनपद में मुस्लिम समुदाय के युवक की दाढ़ी काटने(Muslim youth beard cutt off) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बहसूमा क्षेत्र में कपड़े की फेरी करने वाले बाइक सवार युवक की झुनझुनी नहर पटरी पर दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवकों ने पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
इंचौली थाना क्षेत्र (Inchauli police station area) के बिसौला के रहने वाले शहजाद ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर कपड़ा बेचता करता है. शुक्रवार देर शाम को वह रानीनगला, भंडोरा गांव में कपड़े बेचने के बाद झुनझुनी नहर पटरी से वापस घर लौट रहा था कि तभी पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवकों ने बाइक को रोक लिया. उसके साथ लूटपाट की कोशिश की. जब उनको युवक के पास से कुछ नहीं मिला तो उन्होंने युवक की टोपी उतार कर फेंक दी. शहजाद ने बताया कि उनमे से एक युवक ने मुझे मुल्ला कहते हुए कैंची निकालकर दाढ़ी काट डाली. साथ ही गर्दन काट कर नहर में फेंकने की धमकी भी दी है.