लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. 10 मार्च को जब परिणाम घोषित हो रहे थे तब बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. हर कोई भारतीय जनता पार्टी के विजय अभियान में शामिल होना चाहता था. वहीं, इस दौरान एक आश्चर्यजनक नजारा भी देखने को मिला. हजारों की भीड़ में हिजाब पहने मुस्लिम महिलाएं भी जीत के जश्न में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यालय पहुंची थीं. बता दें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है.
वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया गया. बीजेपी की इस जीत के जश्न में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल होने के लिए भाजपा कार्यालय आई थीं. शाहीन कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सफलता का श्रेय योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जाता है.