मैनपुरी:सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में शिव भक्तों का मंदिर में तांता लगा हुआ है. वहीं, रविवार (17 जुलाई) को बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला मंदिर पहुंची. उसने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी. यह शिव भक्तों का अटूट प्रेम है.
मंदिर में मुस्लिम महिला ने पूजाकर समाज में लोगों को संदेश दिया. मुस्लिम महिला को मंदिर में देखकर लोग अचंभित रह गए. वह लोग जो हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर झगड़ा करते हैं उनके लिए यह एक सीख है. आज 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. मैनपुरी में स्थित प्राचीन भीमसेन महाराज मंदिर को सजाया गया है. इस मंदिर में शिव भक्तों भीड़ जुटती है. सावन महीने में इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
मोहल्ला गाड़ीवान स्थित भीमसेन महाराज का आधुनिक मंदिर 12वीं शताब्दी में अपने स्वरूप में आया था. लेकिन, भगवान भीमसेन का विग्रह पौराणिक काल का बताया जाता है. शहर के ईशान कोण में जहां मां शीतला देवी का मंदिर है, वहीं आग्नेय कोण में भगवान भीमसेन विराजमान हैं.